Posts

Showing posts from April, 2013
Image
GOOD AFTERNOON Frnd'S
सबसे कीमती चीज एक जाने - माने स्पीकर ने हाथ में पांच सौ का नोट लहराते हुए अपनी सेमीनार शुरू की . हाल में बैठे सैकड़ों लोगों से उसने पूछा  ,”  ये पांच सौ का नोट कौन लेना चाहता है ?”  हाथ उठना शुरू हो गए . फिर   उसने कहा  ,”  मैं इस नोट को आपमें से किसी एक को दूंगा पर   उससे पहले मुझे ये कर लेने दीजिये .” और उसने नोट को अपनी मुट्ठी में चिमोड़ना शुरू कर दिया .  और    फिर उसने पूछा ,”  कौन है जो अब भी यह नोट लेना चाहता है ?” अभी   भी   लोगों के हाथ उठने शुरू हो गए . “ अच्छा ” उसने कहा ,”  अगर मैं ये कर दूं  ? “  और उसने नोट को नीचे गिराकर पैरों से कुचलना शुरू कर दिया . उसने नोट उठाई  ,  वह बिल्कुल चिमुड़ी और गन्दी हो गयी थी . “  क्या अभी भी कोई है जो इसे लेना चाहता है ?”.  और एक   बार   फिर हाथ उठने शुरू हो गए . “  दोस्तों ...